By - Simran Singh

Image Source: Freepik

शक्तिपीठ

दुनिया में कुछ ऐसे शक्तिपीठ हैं, जिनके आस-पास होने से सकारात्मकता आती है

6 शक्तिपीठ जहां आपको अवश्य जाना चाहिए

6 शक्तिपीठ

शक्तिशाली शक्तिपीठों में से एक कामाख्या मंदिर है, जहां माता सती की योनि और गर्भ धरती पर गिरे थे।

कामाख्या मंदिर

वैष्णो देवी मंदिर को माता शक्ति का निवास माना जाता है।

वैष्णो देवी

यह मंदिर शक्ति उपासना का एक शक्तिशाली केंद्र माना जाता है।

शक्तिशाली केंद्र

तीसरा मंदिर कोलकाता में है, जहां माता सती के पैर की उंगलियां गिरी थीं।

कोलकाता मंदिर

चौथा हिंगलाज माता मंदिर है जो पाकिस्तान के बलूचिस्तान में स्थित है।

हिंगलाज मंदिर

पांचवां ज्वाला देवी मंदिर है, जहां माता सती की जीभ गिरी थी

ज्वाला देवी

छठा मुक्तिनाथ मंदिर है जो नेपाल में स्थित है।

मुक्तिनाथ मंदिर

क्या है ताज महल का दूसरा नाम?