घर पर गणेश जी को विराजमान करने से पहले करें ये काम

10 August 2025

By: Preeti Sharma

NavBharat Live Desk

गणेश चतुर्थी इस साल 27 अगस्त से शुरू होकर 6 सितंबर तक चलेगी।

गणेश चतुर्थी

All Source: Freepik

इस शुभ अवसर पर ज्यातादर लोग अपने घर पर गणपति जी का स्थापना करते हैं।

स्थापना

गणेश चतुर्थी से पहले घर की अच्छी तरह से साफ-सफाई करनी चाहिए।

साफ-सफाई

गणपति बप्पा के आगमन से पहले पूजाघर और मुख्य द्वार की सफाई सकारात्मकता लाती है।

सकारात्मकता

गणेश चतुर्थी से पहले शुरूआत से पहले पूजा की सभी सामग्री एकत्रित कर लें।

पूजा सामग्री

गणपति को घर लाने से पहले घर को अबीर, लाइट्स और तोरण से सजाएं।

तोरण

गणेश जी का पसंदीदा लड्डा, फल और अन्य चीजों का प्रबंधन करें।

पसंद की चीजें

गणेश जी की स्थापना से पहले शुभ जगह और समय का चयन कर लें।

शुभ जगह

घर पर गणेश जी को विराजमान करने से पहले करें ये काम