By: Preeti Sharma
NavBharat Live Desk
महाराष्ट्र के नागपुर से करीब 15 किमी दूर स्थित कोराडी मंदिर काफी प्रसिद्ध है।
All Source: Freepik
मां जगदम्बा माता का यह भव्य मंदिर 300 पुराना माना जाता है।
यह मंदिर महालक्ष्मी को समर्पित है और कोराडी झील के किनारे बसा है।
माना जाता है कि इस मंदिर में मूर्ति की स्थापना नहीं हुई है बल्कि यह खुद प्रकट हुई है।
यहां पर मां जगदम्बा की मूर्ति का स्वरुप हर पहर बदलता रहता है।
सुबह बालिका रूप, दोपहर को यौवन रूप और रात को प्रौढ़ रूप में मां दिखाई देती हैं।
इस प्राचीन मंदिर का निर्माण हेमापंथी शैली में किया गया है।
यह मंदिर नागपुर के प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है जहां पर दर्शन करने जा सकते हैं।