By - Simran Singh

Image Source: Freepik

चेक बाउंस

चेक बाउंस होने पर कितनी सजा मिलती है।

चेक बाउंस होना नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट, 1881 की सेक्शन 138 के तहत एक अपराध है।

नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट

चेक बाउंस होने पर चेक की राशि का दोगुना जुर्माना भरना पड़ता है।

दोगुना जुर्माना

इसके अलावा चेक बाउंस होने पर ज्यादा से ज्यादा दो साल की कैद भी हो सकती है।

दो साल की कैद

किसी बड़े मामले में जुर्माना और कैद दोनों ही हो सकता है।

जुर्माना और कैद

चेक बाउंस होने के कई कारण हो सकते हैं।

कारण

चेक की वैलिडिटी खत्म हो जाने से चेक बाउंस हो जाता है।

वैलिडिटी खत्म

चेक में शब्द और डिजिटल मेल न खा रहे हो या सिग्नेचर सेम न होना भी इसका कारण होता है।

परेशानी

खाते में अगर मिनिमम अकाउंट बैलेंस मेनटेन न होने से भी चेक बाउंस होता है

बैलेंस 

इन चीजों को भूलकर भी न करें दान