By - Simran Singh
Image Source: Freepik
दान की गई कुछ चीजों से आपकी जिंदगी सुख-शांति में रहती है और आप सफलता की ओर जाते हैं।
कुछ दान की गई चीजें ऐसी होती हैं, जो सुख-समृद्धि को छीन लेती है।
स्टील से बर्तन भूलकर भी दान में नहीं देने चाहिए।
नुकीली चीजें जैसे चाकू, छुरी, कैंची का दान भी आपको नहीं करना चाहिए।
कभी भी इस्तेमाल किए हुए तेल का दान न करें, इससे शनिदेव नाश कर सकते हैं।
झाड़ू का दान करना अशुभ माना जाता है, इससे लक्ष्मी जी नाराज हो जाती हैं।