By - Deepika Pal Image Source: Social Media

रोजे के दौरान भूलकर भी नहीं करें ये गलतियां, अधूरी रह जाएगी इबादत

रोजा सेहरी से शुरू होता है और इफ्तारी में खत्म हो जाता है। इसमें ही कुछ नियम होते है जिनका पालन नहीं करते है तो रोजा टूट जाता है।

रमजान 

रोजे के दौरान कुछ भी जानबूझकर खाने-पाने से रोजा टूट जाता है गलती से नहीं। अगर कुछ खा लिया है तो उगल दें।

खाने-पीने से 

रमजान का महीना पवित्र होता है इसमें शारीरिक संबंध बनाना वर्जित है। रोजे के बदले 60 रोजा रखने का प्रावधान है।

शारीरिक संबंध बनाने से 

  रोजे के दौरान किसी महिला के किसी महिला के पीरियड्स शुरू हो जाते हैं तो रोजा टूट जाता है। इस दौरान खाना पीना शुरू कर देना चाहिए।

पीरियड्स की वजह से 

अगर आप रोजे के दौरान नाक-कान और आंख में दवाई डालना भी मना है,ऐसा करने से रोजा टूट जाता है।

नाक-कान और आंख

इस्लाम धर्म में सभी तरह के धूम्रपान आम दिनों में भी वर्जित है। पान व तंबाकू की पीक थूक दी हो, फिर भी रोजा टूट जाएगा।

धूम्रपान करने से

इसे भुने हुए ड्राई फ्रूट्स से और ज्यादा पौष्टिक बनाया जाता है। यह स्किन को ब्राइट और एक्ने के दाग-धब्बे कम करती है।

थूक निगलने से