जीभ देखकर भी लगाया जा सकता है बीमारी का पता, जानें कैसे?

जब कभी आप डॉक्टर के पास जाते हैं तो वो सबसे पहले आपको जीभ दिखाने को कहता है।

Caption: Social Media

शरीर में कोई भी परेशानी हो तो उसके लक्षण बाहरी तौर पर दिखने लगते हैं। जैसे पेट खराब होना, चोट लगना या मुंह में छाले होना। इसी तरह जीभ से भी कई समस्याओं के बारे में जाना जा सकता है।

Caption: Social Media

अगर आपको जीभ पर सफेद धब्बे दिखाई दे रहे हैं तो यह ल्यूकोप्लाकिया का कारण हो सकता है।

Caption: Social Media

तंबाकू का सेवन करने वाले ज्यादातर लोगों को ल्यूकोप्लाकिया की समस्या हो सकती है। इसे मुंह के कैंसर का शुरुआती लक्षण भी कह सकते हैं।

Caption: Social Media

ल्यूकोप्लाकिया की समस्या में जीभ पर मिश्रित लाल और सफेद धब्बे के रूप में दिखाई दे सकता है।

Caption: Social Media

ज्यादातर मामलों में जीभ रगड़ने या चोट लगने से लाल हो जाती है। लेकिन अगर जीभ का रंग अकारण ही लाल होता है तो यह जीभ के संक्रमण और विटामिन बी12 की समस्या के कारण हो सकता है।

Caption: Social Media

जीभ में सूजन आने से इसका टेक्सचर खराब हो सकता है। इसके कारण जीभ पर लाल, गोल पैच नजर आ सकते हैं। 

Caption: Social Media

ऐसे में जीभ नक्शे जैसी दिखने लगती है। समस्या का मुख्य कारण बैक्टीरियल और फंगल इंफेक्शन हो सकता है। 

Caption: Social Media

हमारी ओरल हेल्थ का सीधा संबंध जीभ से होता है। जीभ पर सफेद छाले निकलने यानी पाचन का खराब होना। अक्सर कब्ज की समस्या के कारण जीभ पर सफेद और लाल रंग के छाले नजर आ सकते हैं।

Caption: Social Media

पेट में एसिड की मात्रा अधिक होने से भी जीभ पर लाल और सफेद धब्बे जैसी समस्या देखी जा सकती है।

Caption: Social Media

कई बार जीभ की ठीक से सफाई न करने के कारण जीभ थोड़ी पीली दिखाई दे सकती है। लेकिन अगर जीभ का रंग ज्यादा पीला और मोटी परत वाला हो तो यह यीस्ट इंफेक्शन का कारण हो सकता है।

Caption: Social Media

इसके अलावा अगर जीभ पर कोई असामान्य लक्षण दिखाई दे तो बिना देर किए डॉक्टर से संपर्क करें।

Caption: Social Media