क्या
रावण की बेटी
हनुमान से करने लगी थी प्रेम
By - Simran Singh
Image Source:- AI
रामचरित मानस में लंकापति रावण और उसकी पत्नी मंदोदरी और पुत्र मेघनाथ का जिक्र किया गया है।
रामचरित मानस
पर क्या आप जानते हैं कि उनकी दो पुत्रों भी थी
रावण की बेटी
थाईलैंड की रामकियेन रामायण और कंबोडिया की रामकेर रामायण में रावण की बेटी का जिक्र है।
थाईलैंड की रामकियेन
रावण की एक बेटी थी जिसका नाम सुवर्णमछा था, जो खूबसूरत और सोने की तरह थी।
क्या था नाम
युद्ध में जब वानर सेना के पत्थर गायब हुए तो हनुमान जी ने समुद्र में जाकर देखा।
युद्ध की कथा
हनुमान जी ने देखा कि समुद्र में कुछ लोग पत्थर ले जा रहे थे और एक कन्या उन्हें निर्देश दे रही थी।
पत्थर लें जाना
सुवर्णमछा ने हनुमान जी को देखा तो उसे प्रेम हो गया, लेकिन हनुमान जी उसके मन को भांप गए।
हो गया प्रेम
हनुमान जी ने उससे पूछा कि वह कौन है तो उसने बताया कि वह रावण की बेटी सुवर्णमछा है।
किया सवाल
हनुमान ने सुवर्णमछा को बताया कि रावण अधर्म कर रहा है तो सुवर्णमछा ने सभी पत्थर लौटा दिए।
अधर्म का ज्ञान
देखने के लिए क्लिक करें
फोन हो गया चोरी इस तरीके से तुरंत सिम का लॉक