फोन हो गया चोरी इस तरीके से तौरत सिम करें लॉक

By - Simran Singh

Image Source:- Freepik

फोन चोरी होने पर अपकी सिम से क्रोई फ्रॉड ना कर पाए इसके लिए तुरंत ये सेटिंग करें।

सेटिंग

फ्रॉड करने वाले आपकी सिम का गलत इस्तेमाल कर सकते हैं।

सिम का गलत यूज

अपने फोन की सेटिंग में जाए 

फोन सेटिंग

फोन की सेटिंग में जाने के बाद सिम लॉक लिख कर सर्च करें  और नीचे आ रहे ऑप्शन  पर क्लिक करें।

सिम लॉक 

सिम लॉक ऑप्शन पर जाएं और इसे इनेबल कर दें, अब यहां पर आपको सिम लॉक के लिए पिन जेनरेट करना होगा।

पिन जेनरेट

जब भी कोई आपकी सिम से छेड़छाड़ करेगा तो उसे पिन डालने को कहा जाएगा।

सवाल

इस ट्रिक से आपके नंबर के साथ कोई फ्रॉड नहीं कर पाएगा, फिर सिम बंद जरूर कराएं।

सिम बंद