By - Deepika Pal Image Source: Social Media

कैंसर जैसी बीमारियों से लड़ने में कारगर है ढींगरी मशरूम, जानिए आप

औषधीय गुणों से भरपूर मशरूम ‘ढींगरी मशरूम’ है। कैंसर जैसी घातक बीमारी से लड़ने में मदद करता है।

मशरूम

उत्तरप्रदेश के गाजीपुर में यह गुलाबी रंग का ‘ढींगरी मशरूम’ उगाया जाता है। इसका वैज्ञानिक नाम प्लुरोटस जामोर है।

कहां पाया जाता है

सर्दियों में इसे खाने से हड्डियों और दांतों को काफी फायदा मिलता है वहीं पर बाल झड़ने की समस्या कम होती है।

फायदेमंद

इस ढींगरी मशरूम की मांग फार्मास्युटिकल्स कंपनियों में भी बढ़ रही है इसे सुखाने के बाद पीसकर दवाइयों के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है।

दवाईयों में उपयोग

ढींगरी मशरूम को प्रोटीन सप्लीमेंट और मसाले के रूप में इस्तेमाल किया जाता है।

प्रोटीन

इस मशरूम का सेवन आप किसी भी तरीके से कर सकते है इसमें सूप बनाकर पर आप खा सकते है।

सूप

बसंत पंचमी पर खास भोग होता है बेर, जान लीजिए इसके फायदे