By - Nikki Rai
Image Source: Instagram
सुपरस्टार धर्मेंद्र 88 साल के हो गए हैं। इतनी उम्र में भी वो फिल्मों में काम कर रहे हैं। धर्मेंद्र फिल्मों में काम करने के साथ-साथ वह सोशल मीडिया पर भी एक्टिव हैं।
अक्सर अपने यंग दिनों की तस्वीरें और वीडियो शेयर करते हैं। वह सेलेब्स से जुड़े किस्से भी शेयर करते रहते हैं। एक बार उन्होंने दिवंगत एक्टर प्राण से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया।
जब पिछले साल धर्मेंद्र बीमार चल रहे थे। वह अमेरिका में अपना ट्रीटमेंट करवा रहे थे, तब उन्होंने दिवंगत प्राण की एक तस्वीर शेयर की थी।
इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने बताया था कि वह प्राण से कुछ नॉटी सवाल पूछ रहे थे। तस्वीर में देखा जा सकता है कि प्राण एक सोफे पर बैठे हुए हैं, जबकि धर्मेंद्र उनसे झुककर बात कर रहे हैं।
तस्वीर में धर्मेंद्र और प्राण दोनों खिलखिलाकर हंस रहे हैं। धर्मेंद्र कुछ बोलते हुए हंस रहे हैं जबकि प्राण मुस्कुराते हुए एक हाथ उठा रखा रहा है।
इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “बीमार प्राण साहब से कुछ शरारती सवाल… इंडस्ट्री के सबसे प्यारे इंसान।”
धर्मेंद्र और प्राण ने ‘जुगनू’ और ‘धर्मवीर’ जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में साथ काम किया था।
प्राण जब 93 साल के थे, तब उम्र संबंधी बीमारियों के चलते उनका निधन हुआ। वह लंबे समय से बीमार भी चल रहे थे।