युजवेंद्र संग तलाक के बाद पहली बार दिखीं धनश्री वर्मा, पैपराजी के सामने दिए पोज

www.navbharatlive.com  Date-2024-03-22

By: Sneha Maurya Image Source: X

क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और डांस कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा ने अपनी राहें अलग कर ली है।

मलाइका अरोड़ा 

  दोनों ने 20 मार्च को मुंबई के एक फैमली कोर्ट में आधिकारिक रूप से तलाक ले लिया है।  

 दोनों का हुआ तलाक

युजवेंद्र संग तलाक के बाद धनश्री वर्मा पहली बार पैपराजी के सामने पोज देती नजर आईं।

तलाक के बाद दिखीं धनश्री 

वायरल वीडियो में धनश्री पैपराजी से बातचीत भी करती दिखीं।

धनश्री का वीडियो वायरल

इस दौरान एक पैपराजी ने उन्हें कहा कि गाने की कहानी आपसे मिलती-जुलती लग रही है।

पैपराजी ने किया सवाल

तब धनश्री अपने तलाक के सवाल को टालते हुए रिलीज हुए गाने पर बात करती हैं। 

 रिलीज हुए गाने पर की बात

शुक्रवार की शाम धनश्री काम के सिलसिले में टी-सीरीज के ऑफिस पहुंची हुई थीं।

टी-सीरीज ऑफिस पहुंची थीं धनश्री 

ब्लैक आउटफिट में कोरियोग्राफर ने खुद को स्टाइल किया हुआ था।

धनश्री आउटफिट