By: Preeti Sharma
NavBharat Live Desk
बालों का झड़ना आजकल एक आम समस्या बन गई है जिससे हर उम्र का व्यक्ति परेशान रहता है।
Image Source:Freepik
लाइफस्टाइल, पानी, प्रदूषण, डाइट आदि इसके पीछे मुख्य कारण हैं। वहीं, विटामिन की कमी भी इसकी वजह हो सकती है।
Image Source: :Freepik
बालों को झड़ने से रोकने के लिए पोषण बहुत ही जरूरी होता है। पर्याप्त पोषण नहीं मिलने से बालों पर असर पड़ता है।
Image Source: :Freepik
बायोटिन बालों को मजबूत बनाते हैं। इसकी कमी बालों के झड़ने का कारण बन सकती है।
Image Source: :Freepik
जड़ों से बालों को मजबूत करने के लिए विटामिन डी बहुत ही जरूरी है। इसके लिए धूप, मशरूम, फिश , दूध आदि लें।
Image Source: :Freepik
विटामिन ई स्कैल्प को पोषण देता है और बालों को चमकदार बनाने में मदद करता है। यह पालक, सूरजमुखी के बीच आदि में होता है।
Image Source: :Freepik
बालों को नुकसान पहुंचाने से बचाने के लिए विटामिन सी बहुत जरूरी है। यह खट्टे फलों से प्राप्त किया जा सकता है।
Image Source: :Freepik
बालों को मजबूत बनाने के लिए आयरन और जिंक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इसके लिए हरी सब्जियां खानी चाहिए।
Image Source: :Freepik