डिलीवरी के बाद
देबिना बनर्जी
ने ऐसे घटाया था वजन
www.navbharatlive.com
Date-2024-03-28
By: Sneha Maurya Image Source: X
देबिना बनर्जी टीवी की सीता बनकर पूरी इंडस्ट्री में छा गई थीं।
देबिना बनर्जी
उन्होंने दो बेटियों को जन्म दिया था जिसके बाद उनका वेट काफी बढ़ गया था।
डिलीवरी से बढ़ा था वजन
लेकिन अब देबिना दोबारा फिट हो गई हैं। उनका वेट अब वेट 60 किलो हो गया है।
देबिना का वेट
देबिना ने बताया कि उनका गोल वजन कम करना नहीं बल्कि चर्बी कम करना था।
देबिना का गोल
देबिना गर्म पानी में थोड़ी सी हल्दी, नमक, काली मिर्च और नींबू डालकर पीती हैं।
गर्म पानी पीती हैं देबिना
देबिना ने बताया कि वो अपनी कॉफी में देसी घी का इस्तेमाल करती हैं।
बटर कॉफी
जिसकी वजह से उन्हें पूरे दिन एनर्जी का लेवल बनाए रखने में मदद मिलती है
एनर्जी लेवल
मनोरंजन से जुड़ी खबरें पढ़ने कें लिए यहां क्लिक करें