आजकल खीरे हर सीजन में मिल जाया करते हैं

By - Vijay kumar Tiwari

Image Source: Instagram

बड़े काम का खीरा

खाने में सिर्फ खीरा ही नहीं, बल्कि उसके बीज भी बहुत फायदेमंद होता है

बीज भी फायदेमंद

अपनी डाइट में खीरे को शामिल करके कोलेस्ट्रॉल को कम कर सकते हैं

कोलेस्ट्रॉल करें कम

खीरे के बीज में शामिल पॉलीअनसेचुरेडेट फैटी एसिड्स बैड कोलेस्ट्रॉल को कम करता है

बैड कोलेस्ट्रॉल

खीरे के बीज शरीर में पानी की कमी को पूरा करते हैं

पानी की कमी

खीरे के बीजों में हाइड्रो अल्कोहोलिक और ब्यूटेनॉलिक कंपाउड भी पाया जाता है

ये भी खासियत

खीरे के बीज के पोषक तत्व ब्लड वेसेल्स को साफ करने में सहायक होते हैं

ब्लड वेसेल्स करे साफ

खीरे के बीज रक्त संचार में सुधार कर सकते हैं

रक्त संचार

इससे हार्ट अटैक और स्ट्रोक के खतरे को कम किया जा सकता है 

स्ट्रोक का खतरा कम

खीरा के बीजों में फाइबर की मात्रा अधिक होती है, जो अपच और कब्ज की समस्या दूर करते हैं

कब्ज की समस्या दूर