By: Deepika Pal
NavBharat Live Desk
मेडिकल साइंस में चमत्कार हुआ है जहां पर हार्ट सर्जरी बिना खून चढ़ाए सफलतापूर्वक की गई।
All Source:Freepik
एक मामले में महिला के शरीर में इस नए एंटीजन ब्लड के बारे में पता चला।
यहां पर स्थिति इतनी गंभीर थी कि, महिला की सर्जरी डॉक्टरों को बिना खून चढ़ाए करनी पड़ी
महिला और उनके परिवार के ब्लड सैंपल की ब्रिटेन के अंतर्राष्ट्रीय रक्त समूह संदर्भ प्रयोगशाला में जांच की गई।
10 महीनों की जांच के बाद वैज्ञानिकों ने पुष्टि करने के बाद CRIB एंटीजन नाम दिया।
सीआरआईबी नाम में सीआर का मतलब 'क्रोमर' और आईबी का मतलब 'इंडिया', बंगलूरू' है।
इस दुर्लभ एंटीजन से कई जिंदगियां बच सकता है।
कर्नाटक के कोलार जिले की एक 38 वर्षीय महिला में दुनिया का पहला अनोखा CRIB एंटीजेन ब्लड ग्रुप पाया गया है।