By: Preeti Sharma
NavBharat Live Desk
इनकम टैक्स सरकार की आय का अहम जरिया है जिसे नागरिकों से लिया जाता है।
All Source: Freepik
दुनिया में ज्यादातर देशों में नागरिकों को अपनी कमाई पर इनकम टैक्स देना पड़ता है।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ देश में नागरिकों से टैक्स नहीं लिया जाता।
इन देशों में संयुक्त अरब अमीरात, कुवैत, कतर, सऊदी अरब, बहरीन, ब्रुनेई।
बाहामास, मोनाको, केमैन आइलैंड्स, ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड्स, एंगुइला और ओमान।
इन देशों को आमतौर पर टैक्स हेवन कहा जाता है जहां टैक्स सिस्टम बहुत सरल है।
हालांकि कुछ देश अब टैक्स नीति में बदलाव करने की दिशा में बढ़ रहे हैं।
इसमे ओमान देश शामिल है जिसने साल 2028 तक टैक्स लगाने की घोषणा की है।