इन 7 नेचुरल पेन किलर करें सेवन, दर्द से मिलेगा छुटकारा 

By - Deepika Pal

Image Source:

Health

Pinterest

छोटी से बड़ी स्वास्थ्य समस्याओं के लिए पेनकिलर का सेवन करते हैं जिससे तुरंत आराम मिलता है।

पेनकिलर 

  पेनकिलर्स के साइड इफेक्ट्स शरीर पर दिखते हैं लेकिन कई आयुर्वेदिक हर्ब्स ऐसे हैं जो फायदेमंद होते है।

आयुर्वेदिक हर्ब्स

इसमें कर्क्यूमिन एंटीऑक्सिडेंट होता हैं जो शरीर को फ्री रेडिकल्स से बचाने का काम करता है और सूजन रोधी भी है। 

   हल्दी

इस नेचुरल पेनकिलर में यूजेनॉल पाया जाता है, जो ओवर-द-काउंटर दर्द रगड़ और दांतों के दर्द पर आराम देता है।

लौंग 

इस औषधि में मौजूद एनेस्थेटिक गुण पुराने दर्द से आराम दिलाता है और गठिया, आर्थराइटिस की सूजन को कम करता है।

अजवाइन

आक की पत्तियों को पीसकर लेप लगाने से जोड़ों के दर्द में आराम मिलता है और सिकाई के लिए अच्छा होता है।

आक

मांसपेशियों की कमजोरी को दूर करने में मदद कर सकती है और इसे जोड़ों के दर्द के इलाज में फायदेमंद है।

अश्वगंधा

यह औषधि जोड़ों के दर्द और सूजन को कम करने में मदद करती है ऑस्टियोअर्थराइटिस, रुमेटॉइड आर्थराइटिस के लिए फायदेमंद।

शल्लकी

इस नेचुरल पेन किलर की पत्तियों से जोड़ों के दर्द में आराम मिलता है।

पारिजात