सर्दियों में जरूर करें सूखे खजूर का सेवन

By: Deepika Pal

NavBharat Live Desk

सर्दियों में ड्राईफ्रूट्स में आप शरीर को गर्म रखने और एनर्जी के लिए सूखे खजूर का सेवन करें। इसे छुहारा भी कहते है।

सूखे खजूर

All Source:Freepik

  स्वाद में मीठा होता है और इसके अंदर ऊर्जा और पोषण के साथ औषधीय गुणों का भी भंडार होता है।

औषधीय गुणों से भरपूर

छुहारे का सेवन दिल के लिए लाभकारी होता है। इसमें पोटैशियम और आयरन पोषक तत्व पाए जाते है।

दिल के लिए 

 इसका सेवन मस्तिष्क की नसों को मजबूत करता है और इसमें मौजूद मैग्नीशियम और फॉस्फोरस मस्तिष्क के तनाव को कम करते हैं।

दिमाग के लिए

शरीर में होने वाली कमजोरी और थकान के लिए भी रोजाना छुहारे का सेवन कर सकते हैं।

कमजोरी के लिए

 छुहारे में भरपूर मात्रा में कैल्शियम होता है, जो हड्डियों और दांतों को मजबूत करने में मदद करता है।

हड्डियों और दांतों के लिए

बुजुर्गों को छुहारे पीसकर दूध में उबालकर देने से सेहत को फायदे मिलते है।

बुजुर्गों के लिए

रोजाना 2–3 छुहारा लेकर दूध में उबालकर रात के समय लेने चाहिए।

सर्दी के मौसम में

सफेद या भूरा अंडा? कौन सा होता है सेहत के लिए हेल्दी