By -Deepika Pal

Image Source: Freepik

पेट के विकारों की छुट्टी कर देता हैं ये चमत्कारी पौधा, फायदे जानकर चौंक जाएंगे आप

www.navbharatlive.com

हिमालय में आज भी ऐसी जड़ी बूटियां पाई जाती हैं, जो रोगों की रोकथाम के साथ ही  रोगों से लड़ने की क्षमता भी पैदा करती है।

जड़ी बूटियां

 हिमालय क्षेत्र में पायी जाती है, इसमें एंटीबैक्टीरियल और एंटीहेलमेंथिक प्रॉपर्टीज होती है।

 चोरू 

औषधीय गुणों के कारण उत्तराखंड के अलग-अलग क्षेत्रों में रहने वाले स्थानीय लोगों जैसे भोटिया, मारछा और बोक्सा जनजाति के लोगों द्वारा इसकी खेती की जाती है।

कहा होती है खेती

हिमालय क्षेत्र में 2 हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में यह पौधा पाया जाता है।

कहां पाया जाता है

इस पौधे के बीज से लेकर पत्ते और जड़ों में कई औषधीय गुण पाए जाते हैं इसमें ही कार्बोनेटिक, एंटी हेलमेट्रिक, एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल प्रॉपर्टी आती है।

औषधीय गुण

यह पेट संबंधित रोग जैसे पेट दर्द, पेट में मरोड़ और पान संबंधित समस्याओं को भी ठीक करता है।

पेट के लिए सही

दिमाग में छुपा होता मेमोरी वाला बॉक्स,जानिए इसके खास फायदे