एशिया के सबसे ऊंचे पुल का हैरतअंगेज नजारा

2 Jan 2026

By: Preeti Sharma

NavBharat Live Desk

हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति जिले में मौजूद ब्रिज एशिया का सबसे ऊंचा पुल है।

कहां है पुल

All Source: Freepik

इस पुल का नाम चिचम ब्रिज है जो करीब 14 हजार फीट की ऊंचाई पर बना है।

क्या है नाम

इस पुल को दो पहाड़ों को जोड़ने के लिए 120 मीटर लंबा बनाया गया है जिसे कई साल लगे।

लंबाई

यह शानदार पुर पांगमो और चिचम गांव को आपस में जोड़ता है।

गांव को जोड़ना

चिचम नाले के ऊपर बना यह पुल करीब 1000 फीट गहरी खाई के ऊपर बना है।

गहरी खाई

इस ब्रिज पर चलते समय नीचे देख लिया तो आपके दिल की धड़कनें तेज हो जाएगी।

खतरनाक दृश्य

सोशल मीडिया पर इस पुल की तस्वीरें काफी ज्यादा वायरल होती रहती हैं।

सोशल मीडिया

यह ब्रिज मनाली से लेह जाने वाले यात्रियों के लिए लिंक है जो यात्रा को आसान और सुरक्षित बनाता है।

मिथिला

पटना के पास घूमने की सबसे खूबसूरत जगहें, जल्द बना लें प्लान