पटना के पास घूमने की बेहतरीन जगहें

2 Jan 2026

By: Preeti Sharma

NavBharat Live Desk

पटना से करीब 100 किमी दूर राजगीर बिहार का सबसे शानदार पर्यटन स्थल है।

राजगीर

All Source: Freepik

पटना से करीब 60 किमी दूर वैशाली इतिहास प्रेमियों के लिए जन्नत से कम नहीं है।

वैशाली

यहां अशोक स्तंभ, बुद्ध स्तूप और संग्रहालय देखने का प्लान कर सकते हैं।

कहां जाएं

यह जगह पटने से 95 किमी दूर है जो बौद्ध धर्म का सबसे पवित्र स्थल है।

बोधगया

महाबोधि मंदिर और बोधि वृक्ष यहां मानसिक शांति के साथ ऊर्जा भी देता है।

शांति

कैमूर बहुत ही शानदार जगह है जहां पर हरियाली, पहाड़ और झरने काफी खूबसूरत हैं।

कैमूर

यहां पर तुतला भवानी जलप्रपात, तेल्हार कुंड, करमचंद डैम और रोहतासगढ़ किला मुख्य है।

घूमने की जगह

पटना से कुछ दूर उत्तर बिहार का मिथिला क्षेत्र घूमने के लिहाज से बेहतरीन जगह है।

मिथिला

नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी: 2026 में होगा तीसरा विश्व युद्ध?