छठ पूजा में महिलाएं क्यों लगाती हैं नाक से मांग तक सिंदूर, जानें इसका महत्व

दिवाली के बाद अब पूरे उत्तर भारत में आस्था के महापर्व छठ पूजा की धूम नजर आ रही है।

Photo: Social Media

छठ पर्व पर अक्सर शादीशुदा महिलाएं नाक से लेकर माथे तक सिंदूर लगाती हैं, जिसकी एक विशेष मान्यता है।

Photo: Social Media

सिंदूर लगाने से पति की लंबी आयु के साथ समाज में उनकी प्रतिष्ठा बढ़ती है। 

Photo: Social Media

धार्मिक मान्यता है कि जो महिलाएं सिंदूर लगाकर छुपाती है, उनका पति तरक्की नहीं कर पाता है।

Photo: Social Media

मान्यता है कि सिंदूर माथे से शुरू होकर जितना लंबी मांग हो उतना लंबा भरा जाना चाहिए।

Photo: Social Media

ऐसा करने से उसके पति की आयु लंबी तो होती है और वह अकाल मृत्यु का शिकार भी नहीं बनता है।

Photo: Social Media

छठ पूजा के दौरान महिलाएं खासकर बिहार राज्य की महिलाएं सबसे पवित्र मटिया सिंदूर का इस्तेमाल करती है।

Photo: Social Media

छठ पूजा के दौरान महिलाएं खासकर बिहार राज्य की महिलाएं सबसे पवित्र मटिया सिंदूर का इस्तेमाल करती है।

Photo: Social Media

छठ पूजा के दौरान नाक से माथे तक पूरी मांग भरना श्रृंगार की दृष्टि से भी किया जाता है। 

Photo: Social Media

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी मान्यताओं और सूचनाओं पर आधारित है। नवभारत मीडिया इसकी पुष्टि नहीं करता है।  

Photo: Social Media