ईद-उल-अजहा यानि बकरीद का पर्व 17 जून 2024 को भारत ही नहीं दुनियाभर में मनाया जाएगा। इस दिन इबादत करने के लिए आप घर की बजाय बाहर घूमने का प्लान कर रहे है तो इन जगहों पर जा सकते है, जो आपके लिए खास मौका होगा।

नवाबों का शहर लखनऊ में ईद-उल-अजहा के मौके पर आप इबादत करने के लिए पुराने लखनऊ खासकर आइकॉनिक बड़ा इमामबाड़ा और छोटा इमामबाड़ा जा सकते है।  लखनवी कबाब के साथ ईद का लुत्फ उठाएं

1- लखनऊ

ईद का पर्व मनाने के लिए खूबसूरत जगह कश्मीर का शहर श्रीनगर है जहां पर ईद का जश्न ऐतिहासिक जामा मस्जिद पर आता है। यहां पर  बैकग्राउंड में नजर आ रहे हिमालय के साथ आध्यात्मिक माहौल अच्छा लगता है।

2-श्रीनगर

ईद पर इस्तकबाल करने के काबिल कोलकाता का बड़ा बाजार एरिया में मौजूद नखेड़ा मस्जिद भी है यहां पर लोग ईद के मौके पर आते है तो वहीं पर्यटक भी विविधताओं का लुत्फ उठाते है। 

3-कोलकाता

ईद के मौके पर दिल्ली में भी रौनक देखने के लिए मिलती है यहां पर राजधानी में  जामा मस्जिद, चांदनी चौक और निजामुद्दीन आदि इलाकों में जश्न का माहौल होता है और  कबाब और बिरयानी की खुशबू खींच लेती है। 

4-दिल्ली

ईद के मौके पर घूमने के लिए आप हैदराबाद आ सकते है जिसे मोतियों का शहर कहा गया है। यहां पर ऐतिहासिक चार मीनार पर रौनक नजर आती है तो वहीं पर पर्यटक यहां हैदराबादी हलीम का लुत्फ उठा सकते हैं।

5-हैदराबाद