By - Deepika Pal
Image Source:
बिना नमक के खाने में तो स्वाद ही नहीं आता है खाने में नमक का इस्तेमाल जरूरी है.
नमक एक तरह का मिनरल है, जो सोडियम क्लोराइड से बना है. हमारे किचन की सबसे जरूरी चीजों में से एक है।
नमक पर समय का कोई खास प्रभाव नहीं पड़ता यानी ये कभी एक्सपायर नहीं होता
अमेरिकी एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट के अनुसार, प्योर साल्ट कभी खराब नहीं होता. लेकिन बिना रिफाइंड सी सॉल्ट में थोड़ी मात्रा में समुद्री काई होती है
घरों में इस्तेमाल किए जाने वाले आयोडीन युक्त नमक में आयोडीन रसायन होता है
इस पानी को पीने पर पेट को खाना पचाने में मदद मिलती है।