बौखला गई थीं खुशी कपूर? निकालना चाहती थीं घर से बाहर 

By - Nikki Rai

Image Source: Instagram

जाह्नवी की किस हरकत से

खुशी कपूर सिर्फ दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की बेटी ही नहीं बल्कि अब खुद भी एक एक्ट्रेस बन चुकी हैं। जिन्होंने कुछ वक्त पहले ‘द आर्चीज’ से एक्टिंग में कदम रखा था।

खुशी कपूर

एक्ट्रेस कल 24 साल की होने वाली हैं। ऐसे में हम आपको उनका एक हैरान कर देने वाला किस्सा बताने वाले हैं। जब वो अपनी लाडली बहन जाह्नवी कपूर पर इस कदर भड़की थी।

जाह्नवी कपूर 

जान्हवी कपूर 'कॉफी विद करण' में पहुंची थी, तो उन्होंने अपनी बहन खुशी कपूर की आदत के बारे में जिक्र किया था। जाह्नवी ने बताया था कि खुशी को साफ-सफाई करना बहुत ही ज्यादा पसंद है।

कॉफी विद करण

जान्हवी ने बताया कि इसी वजह से एक बार वो मुझपर बहुत ज्यादा गुस्सा भी हो गई थी। एक्ट्रेस ने कहा कि, 'एक बार मैं खुशी से मिलने अमेरिका गई थी।

अमेरिका में मिले

एक्ट्रेस ने कहा, 'उन दिनों मैं अपने बालों की बहुत देखभाल करती थी और उनपर अंडा लगाया करती थी। मैंने खुशी के यहां भी अपने बालों में अंडे लगाए।'

बालों की देखभाल

एक्ट्रेस ने कहा कि, मेरी यही आदत एक दिन खुशी के लिए परेशानी बन गई क्योंकि ये सब करने में मेरी वजह से खुशी का बाथरूम काफी गंदा हो गया था। 

खुशी को हुई परेशानी

जब मैं बालों में अंडा लगा रही थी तो घर नहीं थी, लेकिन जब वो वापस लौटी तो उसने अपना गंदा बाथरूम देखकर मुझ पर काफी गुस्सा किया।

गंदा बाथरूम

चिल्लाती रही खुशी 

जाह्नवी ने कहा कि, खुशी उस दिन कई देर मेरे पर चिल्लाती रही थी। उसने ये तक कह दिया था कि मैं उसके घर से चली जाऊं क्योंकि मैंने उसका बाथरूम गंदा कर दिया था।

मनोरंजन की खबरें