navbharatlive.com
By - Priya Jais
Published August 9 ,2024
पेरिस ओलंपिक के जैवलीन थ्रो इवेंट में नीरज चोपड़ा ने 89.45 मीटर के साथ भारत को रजत पदक दिलाया।
जैवलीन थ्रो में स्वर्ण पदक पाकिस्तान के अरशद नदीम को उनके 92.97 मीटर थ्रो के लिए मिला।
अरशद ने नया ओलंपिक रिकॉर्ड बनाकर बीजिंग 2008 में डेनमार्क के एंड्रियास थोरकिल्डसन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया।
फाइनल में अरशद का ये परफॉर्मेंस देख सोशल मीडिया पर अब अरशद की डोपिंग टेस्ट की मांग उठ रही है।
अरशद ने फाइनल में अपने सभी प्रयासों के दौरान आश्चर्यजनक थ्रो फेंके थे।
अरशद ने अपने प्रयासों में 1 फाउल के साथ 92.97, 88.72, 79.40, 84.87 और 91.79 मीटर के थ्रो लगाए थे।
अरशद के थ्रो से स्वर्ण पदक जीतने के बाद ही सोशल मीडिया पर उनके डोपिंग टेस्ट को लेकर हलचल शुरू हो गई।
सोशल मीडिया पर लोग अरशद के डोपिंग टेस्ट को लेकर लगातार पोस्ट कर रही है और उनके थ्रो को नामुमकिन करार दे रही है।
लोगों का कहना है कि बिना किसी ड्रग्स के ये मुमकिन नहीं है।