By - Preeti Sharma Image Source: Freepik

महाकुंभ से लौटते समय जरूर साथ लाएं ये चीजें

महाकुंभ 2025 की शुरूआत हो चुकी है और इसका समापन 26 फरवरी को होगा। यह प्रयागराज में आयोजित हो रहा है।

महाकुंभ

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार महाकुंभ से लौटते समय कुछ चीजों को घर लाना चाहिए।

लेकर आएं कुछ चीजें

महाकुंभ में संगम घाट पर स्नान करने के बाद यहां से पवित्र जल को घर अवश्य लेकर जाएं।

पवित्र जल

प्रयागराज में गंगा, यमुना और सरस्वती का संगम होता है। ऐसे में त्रिवेणी का जल घर लाना शुभ होता है।

त्रिवेणी संगम

माना जाता है कि प्रयागराज में अमृत की कुछ बूंदे गिरी थी। ऐसे में यहां की मिट्टी घर लेकर जा सकते हैं।

मिट्टी

महाकुंभ में मौजूद मंदिर में विशेष भोग लगाया जाता है। इसे आप घर पर ले जा सकते हैं।

मंदिर का भोग

मंदिर से लेकर नदी तक मिलने वाले पूजा के फूल अवश्य घर लेकर आ सकते हैं।

पूजा के फूल

साधु संतों के द्वारा आर्शीवाद में फूल मिलते हैं तो उसे भी घर पर ला सकते हैं।

आर्शीवाद

स्विंग वोटर्स की दिल्ली चुनाव में क्या है भूमिका