By: Deepika Pal
NavBharat Live Desk
हमारी रसोई में कई मसाले है इसमें काली इलायची स्वाद के साथ ही सेहत के लिए फायदेमंद होती है।
All Source:Freepik
काले या गहरे भूरे रंग की इलायची औषधीय गुणों से भरपूर होती है।
गर्मियों में काली इलायची का पानी पीने से गैस, कब्ज, पेट में दर्द की परेशानी भी कम होती है।
यह मसाला नेपाल और भारत के हिमालयी क्षेत्रों में पाया जाता है। इसका इस्तेमाल नमकीन बनाने के लिए करते है।
काली इलायची में 'ओज वर्धक' गुण होते हैं, जो मौसमी संक्रमण और बीमारियों के खतरे को कम करते हैं।
इसमें एंटीमाइक्रोबियल गुण होते हैं, जो मुंह के बैक्टीरिया को खत्म करने के साथ बदबू दूर करता है।
गर्मियों में काली इलायची का पानी पीने से शरीर से पर्याप्त मात्रा में खराब चीजें बाहर निकलती है।