By - Sonali Jha Image Source: Instagram
ललिता पवार ने 24 फरवरी 1988 को इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया था।
फिल्म 'पतिभक्ति' में ललिता पवार का किसिंग सीन भी किया था। ललिता उस जमाने की बेबाक और बिदांस एक्ट्रेस थीं।
ललिता पवार को बॉलीवुड की पहली बिकिनी गर्ल के रूप में भी जाना जाता है।
ललिता पवार ने साल 1935 में फिल्म 'हिम्मत ए मर्दा' में बिकिनी पहनी थीं।
ललिता पवार ने कई फिल्मों में बोल्ड सीन किए थे लेकिन एक हादसे की वजह से उनके करियर में बड़ा बदलाव आया था
1942 में आई फिल्म 'जंग ए आजादी' के दौरान ललिता पवार को एक थप्पड़ का सीन शूट किया था।
भगवान दादा ने ललिता पवार को थप्पड़ मारना था लेकिन वह गलती से सच में ही एक्ट्रेस को थप्पड़ मार बैठे।
इस घटना में एक्ट्रेस को साइड लकवा मार गया और उनकी बाईं आंख की नस फट गई थी।