दिवाली की छुट्टियों पर दिल्ली के पास करें ट्रिप

10 OCT2025

By: Preeti Sharma

NavBharat Live Desk

दिल्ली या उसके आसपास रहने वालों के लिए घूमने की कई जगह मौजूद हैं।

दिल्ली

All Source: Freepik

अगर आप दिवाली पर वीकेंड ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो कुछ जगहों पर जा सकते हैं।

वीकेंड ट्रिप

दिल्ली से 260 किमी दूर स्थित लैंसडाउन का शांत वातावरण परफेक्ट डेस्टिनेशन है।

लैंसडाउन

दिल्ली से 380 किमी दूर जंगल सफारी का मजा लेने के लिए राजस्थान जा सकते हैं।

रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान

छुट्टियों में पहाड़ों की रानी मसूरी घूमने का प्लान भी एकदम सही रहेगा।

मसूरी

दिल्ली से मसूरी करीब 280 किमी दूर है जिसे कार से भी तय कर सकते हैं।

दूरी

राजस्थान का नीमराना घूमने की अच्छी जगह है जो दिल्ली से 120 किमी दूर है।

नीमराना

दिल्ली से कुछ दूर स्थित इन जगहों पर जाकर ट्रिप की जा सकती है।

करें ट्रिप

क्यों युवाओं में बढ़ रहे डिप्रेशन के मामले? जानें वजह