By: Preeti Sharma
NavBharat Live Desk
ओणम सिर्फ केरल ही नहीं बल्कि दुनियाभर में बसे मलयाली समुदाय में धूमधाम से मनाया जाता है।
हर साल यह उत्सव अगस्त-सितंबर के पहले महीने में मनाया जाता है।
इस वर्ष ओणम 26 अगस्त से शुरू होगा और 5 सितंबर तक मनाया जाएगा।
यहां पर ओणम फेस्टिवल का आयोजन बहुत ही उत्साह के साथ मनाया जाता है।
केरल की खूबसूरत जगह ऐलेप्पी में खूबसूरत गांव और लोकल डिशेज का मजा ले सकते हैं।
ओणम में त्रिवेंद्रम शहर की खूबसूरती दोगुना हो जाती है जहां कई आयोजन होते हैं।
ओणम की चहल-पहल देखने लिए त्रिशूर शहर जा सकते हैं। जहां पारंपरिक नृत्य भी होता है।
ओणम साद्या का आयोजन देखने लिए यहां पर बड़े स्तर पर लोग आते हैं।