गर्मियों में पिएं पावर बूस्टर सौंफ और मिश्री का पानी 

17 May 2025

By: Deepika Pal

NavBharat Live Desk

गर्मियों के मौसम में सौंफ और मिश्री का सेवन करना चाहिए यह शरीर को ठंडक देने का अचूक देसी नुस्खा है।

देसी नुस्खा

All Source:Freepik

रोज सुबह ठंडे पानी में सौंफ और मिश्री मिलाकर पी लें, ताकी शरीर और दिमाग दोनों ठंडा हो सकें।

सुबह की शुरुआत

गर्मी की वजह से शरीर में लगातार पसीना निकलता है इसलिए आप सौंफ और मिश्री का पानी पीएं ताकि डिहाइड्रेशन ना हों।

डिहाइड्रेशन 

गर्मी में इस खास पानी को पीने से पेट की गर्मी और जलन शांत हो जाती है।

गर्मी और एसिडिटी

मिश्री और सौंफ दोनों आंखों के लिए फायदेमंद हैं जिसका पानी पीने से आंखों में ठंडक और फ्रेशनेस आती है

आंखों की जलन

डाइजेशन सौंफ डाइजेस्टिव एंजाइम्स को एक्टिवेट करती है और मिश्री माइल्ड स्वीटनर की तरह काम करती है।

डाइजेशन सिस्टम

सौंफ की खुशबू और मिश्री की मिठास मिलकर मुंह की बदबू को खत्म करते हैं।

ओरल हेल्थ

 सौंफ के साथ मिश्री अक्सर होटल में खाना खाने के बाद दी जाती है।

होटलों में