By - Deepika Pal Image Source: Social Media
सर्दियां हो या फिर कोई मौसम होंठ फटने लगते हैं इसके लिए आप घी का इस्तेमाल करें, नमी बनी रहेगी।
सर्दियों में कटे-फटे होठों के लिए बेस्ट मॉइश्चराइजर घी होता है इसे घऱ पर आसान तरीके से बनाएं।
घी लगाने से होंठ मुलायम हो जाते है और गुलाबीपन बरकरार रहता है।
घी लगाने से होठों का कालापन काफी हद तक दूर हो सकता है, यह टैनिंग हटाता है।
आप घी से बने लिप बाम को रोजाना सोने से पहले लगाएं, कुछ ही दिनों में झुर्रियां कम होने लगती है।
पानी पीने से गले में खराश या खांसी की समस्या दूर हो सकती है। इसका नियमित सेवन फायदा दिलाता है।