गर्मियों में अनार खाने के फायदे

31 May 2025

By: Simran Singh

NavBharat Live Desk

गर्मियों में एक दिन में *1 अनार* खाना शरीर के लिए पर्याप्त और लाभकारी माना जाता है।

रोज़ाना 1

Image Source: Freepik

अनार को सुबह या दोपहर के भोजन के बाद खाना ज्यादा फायदेमंद होता है। खाली पेट सेवन करने से कुछ लोगों को गैस या पेट में भारीपन महसूस हो सकता है।

खाली पेट न खाएं

Image Source: Freepik

यदि पूरे फल की जगह सिर्फ दाने खा रहे हैं, तो 100 से 150 ग्राम (1 छोटी कटोरी) अनार दाने गर्मियों में रोज़ाना खा सकते हैं।

100–150 ग्राम अनार 

Image Source: Freepik

यदि अनार का रस पीना हो, तो दिन में एक बार *1 ग्लास (150–200ml)* से अधिक न लें। उसमें चीनी न मिलाएं।

फ्रेश जूस 

Image Source: Freepik

अनार में भरपूर पानी की मात्रा होती है, जो शरीर को डिहाइड्रेशन से बचाता है और *नेचुरल कूलेंट* का काम करता है।

शरीर को ठंडक

Image Source: Freepik

गर्मियों में थकावट और कमजोरी से बचने के लिए अनार आयरन और एंटीऑक्सीडेंट्स का अच्छा स्रोत है, जो *हीमोग्लोबिन* बढ़ाने में मदद करता है।

हीमोग्लोबिन बढ़ाता

Image Source: Freepik

नियमित सेवन त्वचा को *हाइड्रेटेड* रखता है और गर्मियों की तपन से चेहरे की चमक बनाए रखता है।

त्वचा में निखार

Image Source: Freepik

यदि ब्लड शुगर लेवल हाई है, तो डॉक्टर की सलाह से सीमित मात्रा में ही अनार खाएं।

डायबिटीज़ मरीज 

Image Source: Freepik

साबुत अनार खाने से फाइबर भी मिलता है, जो *पाचन तंत्र को दुरुस्त* करता है और गर्मियों में पेट की समस्याओं से राहत देता है।

जूस की जगह साबुत 

Image Source: Freepik

गर्भावस्था में गर्मियों में भी अनार खाना सुरक्षित होता है, लेकिन मात्रा नियंत्रित रखें – *1 छोटा अनार* ही काफी है।

गर्भवती महिलाएं

Image Source: Freepik