इन घर की चीजों से आदत होगी दूर

31 May 2025

By: Simran Singh

NavBharat Live Desk

जब सिगरेट पीने का मन करे, एक टुकड़ा दालचीनी चूसें। यह मुंह में फ्लेवर बनाए रखता है और निकोटीन की क्रेविंग को कम करता है।

दालचीनी

Image Source: Freepik

अदरक के रस में नींबू और एक चुटकी काला नमक मिलाकर दिन में दो बार पीने से निकोटीन की लत धीरे-धीरे कम होती है।

अदरक और नींबू का मिश्रण

Image Source: Freepik

सुबह-शाम 4–5 तुलसी के पत्तों को चबाएं। यह न सिर्फ लत कम करता है, बल्कि सांस को भी शुद्ध करता है।

तुलसी के पत्ते

Image Source: Freepik

सिगरेट की तलब लगने पर मुलेठी की छोटी सी डंडी चूसें। यह मुंह में स्वाद बनाए रखती है और हाथों को व्यस्त रखती है।

मुलेठी

Image Source: Freepik

दिनभर खूब पानी पीना शरीर से टॉक्सिन्स (विशेषकर निकोटीन) बाहर निकालने में मदद करता है और क्रेविंग को भी कंट्रोल करता है।

पानी अधिक मात्रा में पिएं

Image Source: Freepik

जब भी सिगरेट की तलब लगे, उसकी जगह सेब, अंगूर, खजूर या अखरोट जैसे हेल्दी स्नैक्स लें। इससे मन और शरीर दोनों को राहत मिलेगी।

फल और सूखे मेवे खाएं

Image Source: Freepik

शुद्ध शहद में मौजूद एंजाइम्स शरीर को डिटॉक्स करने में मदद करते हैं और सिगरेट की लत से बाहर आने में सहायक होते हैं।

शहद का सेवन

Image Source: Freepik

ये आयुर्वेदिक उपाय शरीर की सफाई कर सिगरेट की लत को दूर करने में मदद करते हैं। नियमित सेवन से असर दिखता है।

गिलोय या त्रिफला का काढ़ा

Image Source: Freepik