By - Nikki Rai
Image Source: Instagram
एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की शनिवार की रात गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। इससे पहले कई ऐसे सेलेब्स रहे हैं, जिनकी गोली मारकर हत्या की गई है।
टी-सीरीज के संस्थापक और भजन किंग कहे जाने वाले सिंगर गुलशन कुमार की भी गोली मारकर हत्या की गई थी।
कहा जाता है गुलशन कुमार को अंडरवर्ल्ड के लोगों ने गोलियों से भूनकर मार दिया था। अंडरवर्ल्ड को हर महीने 5 लाख रुप देने से इनकार किया था।
पंजाबी सिनेमा के सुपरस्टार सिंगर सिद्धू मूसेवाला की भी 29 मई 2022 के दिन गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
इस हत्या का जिम्मा गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने लिया था। सिद्धू पर हमलवारों ने करीब 30 राउंड फायरिंग की थी।
गैंगस्टर्स का कहना था कि वो अपने पैसों और पॉलिटिकल-पुलिस की पावर का मिस यूज कर रहे थे।
इस लिस्ट में पंजाबी लोकगीत गायक अमर सिंह चमकीला का भी नाम शामिल है। जिन्हें साल 1988 में एक फरफॉर्मेंस के दौरान मार दिया गया था।
अमर सिंह के साथ उनकी पत्नी की भी हत्या कर दी गई थी। आज भी अमर सिंह चमकीला के हत्यारे पकड़े नहीं गए हैं।