By - Simran Singh
Image Source: Social Media
पिछले साल की बात करें तो आठ लाख से भी कम बच्चों का जन्म हुआ था।
वहीं यह वजह जानने योग्य है कि जापान में बच्चों का जन्म क्यों नहीं हो रहा।
लोग बच्चे पैदा करके उनकी देखभाल नहीं करना चाहते।
जापान सरकार ने साल 2023 में 22 मिलियन डॉलर खर्च कर एक योजना बनाई थी।
सरकार यहां बच्चे पैदा करने वालों को सहायता दे रही है।
लेकिन करियर और बच्चों में कपल्स करियर को चुन रहे हैं।
इसके साथ ही बढ़ती महंगाई भी बच्चे न पैदा करने का कारण है।