By - Simran Singh
Image Source: Social Media
दुनिया में ये एक मात्र यमराज का मंदिर है।
मंदिर को यमराज की कचहरी भी कहा जाता है।
माना जाता है कि मौत के बाद इंसान की आत्मा यही आती है।
कचहरी में तय होता है कि आप की आत्मा स्वर्ग जाएंगे या नर्क।
मंदिर के अदंर यमराज कर्मों के आधार पर फैसला लेते है।
मंदिर के अंदर 4 अदृश्य द्वार हैं जो स्वर्ण, रजत, तांबा और लोहे के बने हुए है।
चंबा से इसकी दूरे के बारें में बताए तो ये 60 किमी है।
भरमौर को शिव की नगरी भी माना जाता है।