By: Preeti Sharma
NavBharat Live Desk
ज्योतिष के अनुसार हमारी कुछ छोटी आदतें मां लक्ष्मी को घर से दूर कर देती हैं।
All Source: Freepik
जिस घर में साफ-सफाई नहीं होती और बेवजह का कबाड़ जमा रहता है वहां दरिद्रता का वास होता है।
जो लोग सूर्योदय के बाद तक सोते रहते हैं उनसे लक्ष्मी जी सदैव रुष्ट रहती हैं।
सूर्यास्त के समय घर में झाड़ू लगाना बहुत अशुभ है। यह समय प्रार्थना और दीप जलाने का होता है।
रात के समय किचन में जूठे बर्तन छोड़ना अन्नपूर्णा और लक्ष्मी दोनों का अपमान है।
जिस घर में हमेशा कलह, क्लेश और अपशब्दों का प्रयोग होता है वहां लक्ष्मी कभी नहीं ठहरतीं।
घर के मुख्य द्वार पर गंदगी या अंधेरा रखना मां लक्ष्मी के मार्ग में बाधा डालता है।
दान-पुण्य करें, बड़ों का सम्मान करें और घर में सकारात्मकता लाएं। इससे मां लक्ष्मी आकर्षित होती है।