कमर दर्द के पीछे ये गलत आदतें हो सकती हैं कारण

25 Nov 2025

By: Preeti Sharma

NavBharat Live Desk

आज के समय में कमर दर्द एक आम समस्या हो गई है जिसके पीछे कई कारण हैं।

कमर दर्द

All Source: Freepik

कुछ छोटे से बदलाव अपनाकर कमर दर्द को काफी हद तक रोका जा सकता है।

कैसे रोकें

हमेशा पीठ सीधी रखें और कोशिश करें कि लैपटॉप आंखों की ऊंचाई पर रहे।

कैसे बैठें

हर 30-40 मिनट में उठकर थोड़ा चल लें या स्ट्रेच करें इससे कमर का दबाव कम होता है।

स्ट्रेच करें

कैट-काउ, बालासन और भुजंगासन जैसे हल्के योगासन रीढ़ को लचीला बनाते हैं।

योगासन

गलत तरीके से वजन उठाना भी कमर दर्द का एक कारण है जो खिंचाव लाता है।

वजन उठाना

हमेशा घुटनों को मोड़कर और कमर सीधी रखकर ही वजन उठाएं।

क्या करें

बढ़ता हुआ वजन कमर पर सीधा दबाव डालता है उसे नियंत्रित करना जरूरी है।

वजन कंट्रोल

राम मंदिर में धर्म ध्वजा क्यों है बेहद खास