राम मंदिर पर धर्म ध्वज का क्या है महत्व

25 Nov 2025

By: Preeti Sharma

NavBharat Live Desk

अयोध्या में राम मंदिर का काम पूरा हो गया है और अब मंदिर के शीर्ष पर ध्वज लहरा रहा है।

राम मंदिर

All Source: X

हिंदू धर्म में मंदिर पर ध्वजा फहराने की परंपरा बहुत प्रचानी और महत्वपूर्ण रही है।

ध्वजारोहण

गरुड़ पुराण के अनुसार मंदिर पर फहराया गया ध्वज देवता की उपस्थिति को दर्शाता है।

महत्व

राम मंदिर पर केसरिया रंग के ध्वज की लंबाई 22 फीट और चौड़ाई 11 फीट होगी।

खासियत

केसरिया रंग का ध्वज त्याग, बलिदान, वीरता और भक्ति का प्रतीक माना गया है।

केसरिया रंग

इस खास ध्वज को 161 फीट के शिखर पर लहराया जाएगा जिसपर तीन चिन्ह हैं।

तीन चिन्ह

ध्वज पर कोविदार वृक्ष और ऊं की छवि है जिसका उल्लेख कई प्राचीन ग्रंथों में मिलता है।

वृक्ष

ध्वज पर सूर्य देवता भी चिह्नित होंगे जो विजय का प्रतीक माने जाते हैं।

विजय का प्रतीक

सेहत के लिए वरदान है गुड़हल की चाय