'बालवीर' एक्टर देव जोशी ने गर्लफ्रेंड संग रचाई शादी, बेहद क्यूट दिखे कपल
www.navbharatlive.com
Date-2024-02-26
By: Sneha Maurya Image Source: X
'बालवीर' एक्टर देव जोशी ने अपनी नेपाली गर्लफ्रेंड संग शादी कर ली है।
देव जोशी
अब एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर वेडिंग फोटोज शेयर की हैं।
वेडिंग फोटोज
जिसमें दोनों बेहद क्यूट लग रहे हैं। हालांकि, कपल ने नेपाल में इंटिमेट वेडिंग की है।
नेपाल में इंटि
मेट वेडिंग
बता दें, शादी से पहले दोनों एक-दूसरे को डेट भी कर चुके हैं।
दोनो कर चुके हैं डेट
सामने आई तस्वीरों में न्यूली मैरिड कपल की स्माइल साफ दिख रही हैं।
कपल की क्यूट स्माइल
इससे पहले देव ने हल्दी और मेहंदी सेरमनी की फोटोज शेयर की थी।
शादी के पहले की रस्में
वेडिंग फोटोज शेयर करते हुए देव ने लिखा कि, ‘मैं तुझसे और तू मुझसे।’
वेडिंग फोटोज पर कैप्शन
मनोरंजन से जुड़ी खबरें पढ़ने कें लिए यहां क्लिक करें