By - aditi bhandari

Image Source: social media

अर्शी खान ने पब्लिसिटी के लिए उछाली थी अपने परिवार की इज्जत, पेरेंट्स ने दिया बयान

 अर्शी खान बिग बॉस 11 की कंटेस्टेंट रह चुकी हैं।

बिग बॉस

अर्शी खान ने अपनी पब्लिसिटी के लिए अपने परिवार की बदनामी की थी।

परिवार की बदनामी

अर्शी ने अपने दादा को तक चरित्रहीन बताया और कहा कि उन्होंने 18 शादियां की थीं और उनके 12 बच्चे थे।

चरित्रहीन

अर्शी ने ये तक कहा कि वे लोग अफगानिस्तान से हैं।

अफगानिस्तान

अर्शी के इस बयान पर उनके पैरेंट्स का पारा हाई हो गया था, जिस पर उन्होंने मीडिया से बात की।

पैरेंट्स ने बचाई इज्जत

अर्शी की इस हरकत के बाद उसकी मां ने कहा कि अर्शी सिर्फ परिवार को बदनाम कर रही है और कुछ नहीं।

मां ने कहा

अर्शी के पिता ने कहा कि जब मैं खुद अपने पिता के बारे में नहीं जानता तो अर्शी उनके बारे में इतना कैसे जानती है।

पिता का बयान

एक अफेयर से लेकर दो शादी एसी थी हरिवंश राय बच्चन की जिंदगी