By - Deepika Pal Image Source: Social Media

शुद्ध पानी पी रहे हैं या अनजाने में खतरा ले रहे हैं मोल

पानी के बिना दुनिया की कल्पना नहीं की जा सकती है। हमारे शरीर में 70 प्रतिशत पानी होता है।

बिन पानी सब सून

 पानी का महत्व बताने के लिए ही हर साल 22 मार्च को दुनियाभर में वर्ल्ड वाटर डे मनाया जाता है। 

वर्ल्ड वाटर डे

शरीर को हेल्दी रखने के लिए शुद्ध पानी जरूरी है। घर में आपके शुद्ध पानी आ रहा है या नहीं इसका पता लगाने के तरीके जानिए।

क्या पी रहे शुद्ध पानी 

  पानी की शुद्धता चेक करने के लिए इस तरीके का इस्तेमाल करते है। पानी का टीडीएस लेवल 100 से 250 पार्ट्स प्रति मिलियन होता है कम या ज्यादा होना अशुद्धि बताता है।

टीडीएस लेवल

 पीने योग्य पानी का पीएच लेवल 7 से 8 के बीच होना चाहिए। यहां पर पीएच लेवल से हीपता लगता है कि पानी शुद्ध है या हार्ड वाटर।

पीएच लेवल

पानी का ओआरपी लेवल -400 एमवी होने पर एकदम साफ माना जाता है, वहीं +400 होने पर पानी पीने लायक नहीं रहता है।

ओआरपी लेवल

हमें पानी को व्यर्थ नहीं बहाना चाहिए बल्कि बचत करके रखें। खासकर गर्मी के समय में पानी की कमी होती है इसलिए पानी बचाएं। जल ही जीवन है।  

सावधानी से करें इस्तेमाल

NASA में जाने से पहले क्या करती थीं सुनीता विलियम्स