बालों को बचाती है ये खाने की चीजे

15 Aug 2025

By: Simran Singh

NavBharat Live Desk

अंडा, मछली, दाल, पनीर और सोयाबीन जैसे प्रोटीन से भरपूर फूड बालों को मजबूत बनाते हैं।

प्रोटीन युक्त आहार

All Source: Freepik

अखरोट, अलसी के बीज, चिया सीड्स और सालमन मछली स्कैल्प को पोषण देते हैं।

ओमेगा-3 फैटी एसिड

पालक, बीट, गुड़, मसूर दाल और लाल मांस (अगर खाते हों) हेयर फॉल रोकने में मदद करते हैं।

आयरन युक्त भोजन

आंवला, संतरा, नींबू और अमरूद जैसे फल आयरन के अवशोषण में मदद करते हैं और बालों की जड़ें मजबूत करते हैं।

विटामिन C

बादाम, सूरजमुखी के बीज और एवोकाडो स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बेहतर करते हैं।

विटामिन E

कद्दू के बीज, मूंगफली, काजू और चना बालों की ग्रोथ में सहायक हैं।

जिंक से भरपूर फूड

अंडा, शकरकंद, बादाम और मशरूम बालों को घना और मजबूत बनाते हैं।

बायोटिन युक्त आहार

पर्याप्त पानी पीना भी बालों की सेहत के लिए जरूरी है।

हाइड्रेशन 

स्क्रीन देखने से होता है सर में दर्द तो करें ये काम