By: Deepika Pal
NavBharat Live Desk
आलू का रस त्वचा के लिए प्राकृतिक ब्लीचिंग गुण रखता है, जिससे काले धब्बे, झाइयां और टैनिंग कम होती है।
All Source:Freepik
यह चेहरे के काले धब्बे, झाइयां और टैनिंग को कम करने का काम करते है।
आलू के रस से आंखों के नीचे के काले घेरों को हल्का करने में मदद मिलती है।
इसमें एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो मुंहासों को कम करने में मदद करते है।
आलू का रस त्वचा की रूखेपन को दूर करता है और उसे हाइड्रेट करता है।
आलू में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो फ्री रेडिकल्स से लड़ते हैं और त्वचा को झुर्रियों से बचाते है।
आलू का प्राकृतिक स्टार्च अतिरिक्त तेल सोख लेता है, नेचुरल त्वचा मिलती है।
इसमें मौजूद जिंक त्वचा को सन प्रोटेक्शन देता है और सनबर्न से आराम दिलाता है।