चुराकर बनाएं हैं अनु मलिक ने ये सुपरहिट सॉन्ग

By - Nikki Rai

Image Source: Instagram

चोरी में नंबर 1! दूसरों के गाने

अनु मलिक बॉलीवुड के सबसे विवादित कम्‍पोजर्स में शुमार हैं। अनु मलिक के 'चोरी के धुन' पर बने गानों की लिस्‍ट बहुत लंबी है। आइए जानें उनके चोरी के गानों के बारे में...

अनु मलिक के गाने

'अकेले हम अकेले तुम' का सॉन्‍ग ब्रिट‍िश बैंड 'Wham!' के गाने 'लास्‍ट क्रिसमस' की धुन से कॉपी किया गया है। 

दिल मेरा चुराया क्‍यों

इमरान हाशमी और मल्‍ल‍िका शरावत की फिल्‍म 'मर्डर' का सुपरहिट सॉन्‍ग 'कहो ना कहो' भी कॉपीकैट का मामला है। इसकी धुन मिस्र के सिंगर अम्र दियाब के गाने 'तमल्‍ली माक' से ली गई है।

कहो ना कहो

'मर्डर' फिल्‍म का एक और गाना 'जाना तेरे प्‍यार में, मेरा दिल खो गया' पर भी चोरी का माल है। इसके धुन को बांग्‍लादेशी रॉक बैंड Miles के सॉन्‍ग 'Firiye Dao / Nisshwo Korecho' से उठाया है।

जाना तेरे प्‍यार में

फिल्‍म 'इश्‍क' का गाना 'नींद चुराई मेरी किसने ओ सनम' की धुन भी कॉपी-पेस्‍ट है। यह गाना अमेरिकी बैंड 'Linear' के गाने 'Sending All My love' की धुन से हूबहू मिलता है।

नींद चुराई मेरी 

शाहरुख खान और काजोल की फिल्म का ये गाना 1988 में रिलीज मोरी कांटे के फ्रेंच गाने 'Yeke Yeke' से इसकी धुन चुराई गई है। 

ये काली काली आंखें

आमिर खान और मनीषा कोइराला की फिल्‍म का सुपरहिट गाना 'राजा को रानी से प्‍यार हो गया' की धुन भी चोरी की है! इसे नीनो रोटा के 'द गॉडफादर' के 'लव थीम' से चुराया गया है।

राजा को रानी से प्‍यार हो गया

तारे हैं बाराती

'विरासत' फिल्‍म का गाना 'तारे हैं बाराती' असल में 1970 में रिलीज सॉन्‍ग El Condor Pasa से कॉपी किया गया है। इसे Simon और Garfunkel ने कम्‍पोज किया था।

मनोरंजन की खबरें