By - Nikki Rai
Image Source: Instagram
मशहूर गायक और संगीतकार अनु मलिक आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। अनु मलिक का जन्म 2 नवंबर 1960 को मुंबई में हुआ। वह अपने लुक्स को लेकर भी खूब चर्चा में रहते हैं।
मगर, एक बार ऐसा हुआ कि उनके लुक के चलते उनकी पत्नी ही उनसे नाराज हो गईं! जी हां, यह किस्सा कोई 90 के दशक का है।
अनु मलिक ने एक बार खुद इस किस्से का जिक्र किया था और कहा था कि उनकी पत्नी अंजू ने उनके साथ चलने तक से इनकार कर दिया था।
सिंगिंग रियलिटी शो में एक प्रतिभागी का हेयरस्टाइल देखकर अनु बोले, 90 के दशक में उनका हेयरस्टाइल भी ऐसा ही हुआ करता था।
उन्होंने आगे कहा, 'मुझे आज भी याद है कि जब मेरी पत्नी और मैं डिनर के लिए बाहर जा रहे थे तो मैंने उससे कहा था कि मैं काउबॉय हैट और लेदर बूट्स पहनने जा रहा हूं। उस हैट में चोटियां भी बनी हुई थीं।
जब मैं वह पहनकर निकला तो मेरी पत्नी मुझसे 20 कदम आगे चलने लगी और यह दिखाने लगी जैसे कि वह मुझे जानती तक नहीं। पत्नी को अनु मलिक का लुक रास नहीं आया, लेकिन उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ा।
अनु मलिका ने बातचीत के दौरान कहा, 'मेरी पत्नी मुझसे दूर चलने लगी, लेकिन मैं अपनी आउटफिट के लिए बहुत खुश था। मैं आत्मविश्वास से भरा हुआ था।
मुझे उसे पहनकर बहुत मजा आ रहा था।' अनु मलिक ने कहा कि जब उन्होंने प्रतिभागी का लुक अपनी पत्नी अंजू के दिखाया और उस पल को याद करने के लिए कहा तो वह जोर-जोर से हंसने लग गईं।