By: Preeti Sharma
NavBharat Live Desk
मौर्य सम्राट अशोक ने इसे तीसरी शताब्दी में बनवाया था जो सबसे पुराने स्मारक में से एक है।
All Source: Freepik
महाबलीपुरम तमिलनाडु में स्थित शोर मंदिर हजारों सालों से मजबूती से खड़ा है।
एलोरा की गुफाओं में स्थित कैलाश मंदिर 8वीं शताब्दी में बनवाया था।
चंदेल वंश की तरफ से बनाए गए खजुराहो समूह के मंदिर अपनी अद्भुत कला के लिए जाने जाते हैं।
भारत की सबसे पुरानी शिला खोदित संरचनाओं में इसकी गिनती होती है।
तमिलनाडु का यह मंदिर राजराजा चोल प्रथम ने 1010 ईस्वी में बनवाया था।
भगवान शिव को समर्पित यह मंदिर 11वीं शताब्दी में बनवाया गया था।
कोणार्क का सूर्य मंदिर 1250 ईस्वी में राजा नरसिंह देव प्रथम ने बनवाया था।